ताज़ा खबर

IMG_20190923_204742-600x450

Prabhav India : घायल बिजली कर्मी से मिले आप नेता क़ाज़ी इमरान , हर सम्भव मदद का किया वायदा

IMG_20190923_204742-600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता क़ाज़ी इमरान ने डुमरियागंज तहसील के अहिरौला गांव पहुँचकर पिछले दिनों बिजली के करेंट से गंभीर रूप से घायल हुए लाइनमैन मेहंदी से मुलाक़ात कर हर सम्भव मदद करने का वायदा किया ।
सोमवार को आप नेता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान ने पीड़ित लाइनमैन मेहदी हसन के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमे पीड़ित लाइनमैन के लिए उचित मुआवज़ा देने, उसका इलाज करवाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ करवाई की मांग की है।

आप के प्रदेश प्रवक्ता श्री इमरान ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना बीते 30 अगस्त की है लेकिन अभी तक विभाग का कोई भी ज़िम्मेदार अफसर पीड़ित की हाल चाल तक लेने नही आया । ना ही विभाग की तरफ से कोई मदद की गई। इमरान लतीफ ने कहा कि यह विभाग की उदासीनता, संवेदनहीनता और लापरवाही है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है।

उन्होंने कहा यदि प्रशासन और विभाग द्वारा समय रहते आवश्यक कदम नही उठाया गया तो पीड़ित को इंसाफ देने के लिए वह जल्द जिलाधिकारी से मुलाक़ात करेंगे।

ज्ञात हो कि बीते 30 अगस्त को डुमरियागंज क्षेत्र के खानतारा विद्युत उपकेंद्र के बढ़नी चाफा फीडर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बढनीचाफा के टोला ख़बहा में बाधित विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए 11 हज़ार की लाइन में आई खराबी की मरम्मत कर रहे थे लेकिन बताया जाता है कि मरम्मत के दौरान ही लाइन चालू कर दी गयी। जिससे लाइनमैन मेंहदी हसन गम्भीर रूप से घायल हो गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india