ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_190929_172005791-600x450

Prabhav India : बस्ती में एक लिपिक के खिलाफ इमरान की अगुवाई में आप नेताओं ने खोला मोर्चा, कहा कार्रवाई न होने पर होगा आंदोलन

PhotoPictureResizer_190929_172005791-600x450

प्रभाव इंडिया न्यूज़

उत्तर प्रदेश के बस्ती ज़िले में एक ज़िम्मेदार अधिकारी के कार्यालय में एक  लिपिक द्वारा आप जिलाध्यक्ष से कथित रूप से रिश्वत मांगने और आप सुप्रीमो को कथित असंसदीय शब्द कहने से भड़के आप नेताओं ने अपनी त्यौरियां चढ़ाते हुए उक्त लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

बस्ती में एक लिपिक द्वारा आम आदमी पार्टी बस्ती के जिला अध्यक्ष कुलदीप नारायण जायसवाल से कथित रिश्वत मांगे जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की है। इस घटना से भड़के आप नेता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की मौजूदा सरकार में सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार हो रहा हैं।

आप नेता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ ने बताया की उनके सहयोगी “आप” बस्ती के जिला अध्यक्ष कुलदीप नारायण जायसवाल अपने पिता के एक मुकदमें की नक़ल लेने के लिए कमिश्नर कार्यालय गए हुए थे, जहां एक लिपिक ने उनसे खुलेआम रिश्वत मांगी। हद तो यह है कि आप जिला अध्यक्ष द्वारा अपना परिचय दिए जाने के बाद भी लिपिक रिश्वत मांगता रहा। आप जिलाध्यक्ष द्वारा विरोध करने पर लिपिक ने आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपशब्द कहे। आप नेता ने बताया की कुलदीप जायसवाल के पास इस घटना के पुख्ता सबूत उपलब्ध हैं और उन्होंने आज कमिश्नर से मिलकर इस घटना की शिकायत भी दर्ज की है।

इमरान लतीफ़ ने कहा यदि समय रहते भ्रष्ट लिपिक के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में बस्ती पहुँचकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेगे, आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india