ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_191020_153205754-600x450

Prabhav India | यूपी में ‘आप’ का बढ़ रहा कारवाँ, इटवा के जमील ने लखनऊ में किया पार्टी ज्वाइन

PhotoPictureResizer_191020_153205754-600x450

प्रभाव इंडिया

लखनऊ/स्मसिद्धार्थनगर । आदमी पार्टी ने यूपी में नए सदस्यों के जोड़ने के अभियान में जुटी हुई है । इसी कड़ी में सिद्धर्थनगर के इटवा तहसील के रहने वाले यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और समाजसेवी अहसन जमील खान की लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई । आमआदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की टोपी पहनाकर उनका आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव समेत प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेशअध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जमील खान का पार्टी में स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं।

डुमरियागंज निवासी “आप” पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहा कि युवा समाजसेवी जमील खान सिद्धार्थनगर जनपद की अमूल्य धरोहर सरीखे है। इनके आने से आम आदमी पार्टी को जनपद में बहुत मज़बूती मिलेगी।

पार्टी के महिला प्रकोष्ठ “आप” की नारी शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि जमील खान के पार्टी में आने से प्रदेश के पिछड़े जिलों में से एक सिद्धार्थनगर में पार्टी संगठन को मज़बूती मिलेगी।

युवा समाजसेवी एहसन जमील खान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जनपद में पार्टी के संगठन को मज़बूती प्रदान करने के लिए पार्टी के साथियों के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाए जाएंगे और समाज के प्रत्येक वर्ग को पार्टी से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india