ताज़ा खबर

PhotoPictureResizer_191024_041012425-600x450

Prabhav India | डॉक्टर भास्कर बने विश्वविद्यालय में सलाहकार

PhotoPictureResizer_191024_041012425-600x450

विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय उत्तराखंड के सलाहकार समिति के सदस्य नामित किए गए हैं lगिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों विश्व रिकार्ड प्राप्त डॉ भास्कर शर्मा भारत के इकलौते होम्योपैथिक चिकित्सक हैं जिन्हें विश्वविद्यालय ने सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है lडॉ भास्कर शर्मा इस विश्वविद्यालय के अलावा हनीमैन कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी यूके लंदन वर्ष 2017,बाल ब्रिज यूनिवर्सिटी डोमिनिका वर्ष 2018,सी बी यूनिवर्सिटी टोंगा वर्ष 2017,इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च नई दिल्ली वर्ष 2017, महात्मा फुले टैलेंट रिसर्च अकादमी नागपुर 2016 मे भी शोध निर्देशक वह सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं इसके अलावा होम्योपैथी फार्माकोपिया कमेटी केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में विशेषज्ञ के रूप में वर्ष 2016 आमंत्रित किया गया था l डेढ़ सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक व 300 से अधिक सम्मान प्राप्त चिकित्सक डॉ भास्कर शर्मा के सलाहकार नियुक्त होने पर डॉ प्रवीण कुमार शर्मा डॉ सुरेश अग्रवाल डॉक्टर शशीकांत तिवारी डॉ प्रमोद गुप्ता डॉ अनिल सिंह डॉक्टर मधु प्रधान डॉ वीरेंद्र गुप्ता डॉ आर यम डोभाल डॉक्टर ओपी श्रीवास्तव डॉक्टर अंजली सोनी प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव अखिलेंद्र मौर्य आदि लोगों ने बधाइयां दीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india