उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज एसडीएम के तेवर हुए सख्त, पेट्रोल पम्प और मेडिकल स्टोरों पर की छापेमारी, कार्रवाई की दी चेतावनी
March 23, 2020 1:27 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । कोरोना को लेकर स्थानीय तहसील प्रशासन एसडीएम त्रिभुवन की अगुवाई में बेहद सक्रिय हो गया है । इसी कड़ी में सोमवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसील के मेडिकल स्टोरों , पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने मूल्य से अधिक दाम लिया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
सोमवार को उपजिलाधिकारी डुमरियागंज श्री त्रिभुवन द्वारा भारत पैट्रोलियम डुमरियागंज सहित कई पेट्रोलपम्प के निरधारित रेट से अधिक वसूली के शिकायत पर आकस्मिक जांच की गई । स्टॉक से मिलान कराया गया । कोतवाल को निर्देशित किया गया कि यदि निरधारित रेट से अधिक वसूली की शिकायत सही पायी जाय तो सम्बंधित के खिलाफ समुचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराएं । साथ ही निर्देशित किया गया कि कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर, पानी आदि पेट्रोल पंप के सामने रखें और अनावश्यक भीड न होने दे। एसडीएम डुमरियागंज श्री त्रिभुवन ने थानाध्यक्ष डुमरियागंज केडी सिंह व् सप्लाई इंस्पेक्टर को लेकर एक दर्जन मेडिकल स्टोरों पर भी छापेमारी किया । सभी दुकानों का स्टाक से मिलान भी कराया, रेट का कैशबुक से मिलान कराया । उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने रेट से अधिक दाम लिया तो उसके विरुद्ध बेहद सख्त कार्रवाई की जायेगी । साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि कोई भी मेडिकल स्टोर जो मास्क व् सैनिटाइजर बेचेगा उसको दुकान के सामने लिखेगा। यह भी निर्देशित किया गया कि अनिवार्य और महामारी को रोकने वाली दवाओं, मास्क , सैनिटाइजर आदि को नहीं रखेगा तो ऐसे मेडिकल स्टोर के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । एसडीएम के तेवर देखते हुए कालाबाज़ारियों में हड़कम्प मचा हुआ है ।