उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
Prabhav India | सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, गैर पंजीकृत मज़दूरों को भी दी जायेगी सहायता, अपने गाँव के सेक्रेटरी से सम्पर्क करें मज़दूर
April 3, 2020 12:22 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । सांसद जगदंबिका पाल ने जारी किया वीडियो।कहा प्रदेश का कोई भी मजदूर अगर वो पंजीकृत नही है य मनरेगा के श्रमिक नही है तो भी उनके सामने रोजी रोटी का संकट नही होने पायेगा।UP की सरकार उनके खातों में एक एक हजार रुपये देने का लिया है निर्णय।ग्रामीण क्षेत्र का मजदूर सेक्रेटरी को बैंक खाता सहित जरूर कागजात उपलब्ध कराए।और शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए अधिशाषी अधिकारी सूची बना के DM को कराए उपलब्ध।जिले में अभी तक 25 सो लोगो के खाते में पहुँची है धनराशि।पार्टी पदाधिकारियों व सहयोगियों से की अपील।लॉकडाउन में किसी के समक्ष भुखमरी की स्थिति न बने उनकी सूची बनवा कर जिलाधिकारी तक पहुंचाएं ।