उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज विधायक ने गेंहू काटने के लिए पूजा कर कंबाइन मशीन का किया शुभारम्भ ।
April 6, 2020 7:34 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिह ने क्षेत्र के डेगहा गाँव के सीवान में पूजन के साथ गेहूँ काटने के लिए कंबाइन मशीन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान इस आशंका में ना रहे कि कंबाइन मशीन चलाने में किसी प्रकार की है दिक्कत आयेगी । विधायक कंबाइन मशीन के मालिकों से अपील करते हुए कहा कि बिना रिपर कंबाइन मशीन ना चलाएँ । इससे गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन भी सख़्त है । इस मौके पर एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन व किसान एवं कंबाइन मालिक भी मौजूफ रहे ।