डुमरियागंज इकाई के प्रधान संघ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 20 हज़ार रुपये | Prabhav India
April 22, 2020 1:38 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानसंघ के तहसील इकाई अध्यक्ष संतोष सैनी की अध्यक्षता में 20 हज़ार रुपय प्रधानों ने दिए । मंगलवार को प्रधान संतोष सैनी ने यह धन स्थानीय विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में उपज़िलाधिकारि श्री त्रिभुवन कुमार को दिया । उन्होंने यह रकम मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है । इस अवसर पर ,अनिल सोनी, राकेश, सचिन श्रीवास्तव,दयावान,नीरज, सईद अहमद , इलियास प्रधान आदि मौजूद रहे ।