ताज़ा खबर

CollageMaker_20200513_090708077_copy_600x450

Prabhav India | नेपाल के तराई इलाके कोरोना की चपेट में आये, पेश है एक रिपोर्ट

CollageMaker_20200513_090708077_copy_600x450

सग़ीर ए ख़ाकसार की नेपाल बॉर्डर से रिपोर्ट

सिद्धार्थ नगर।नेपाल में कोरोना महामारी को लेकर हालात भयावह होते जा रहे हैं।नेपाल के तराई के कई जिले बुरी तरह से कोविड 19 के चपेट में आ गए हैं।मंगलवार को नेपाल में कोरोना से संक्रमित 57 नए मामले आये हैं। इस तरह नेपाल में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या अब 191 हो गयी है।प्रदेश नम्वर दो का बारा जिला सर्वाधिक कोरोना की चपेट में है।यहां देश मे सर्वाधिक 64 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रयोगशाला काठमाण्डू के ताजा आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को भारतीय सीमा से सटे जिले कपिलवस्तु में आठ नए मामले सामने आए हैं।इसी के साथ कपिलवस्तु में कोरोना पॉजिटिव की तादाद अब बढ़कर 29 हो गयी है।रुपन्देही जिले में 09 ,परसा में 39,और बारा में 1 कोविड19 की पुष्टि हुई है।
आपको बतादें कि भरतीय सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु ज़िले को 18 मई तक सील कर दिया गया है।सोमवार को कपिलवस्तु सुरक्षा समिति की एक आवश्यक बैठकमे यह निर्णल लिया गया था।मंगलवार को सीमा से सटे कृष्णा नगर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा ।लोग खौफ से घरों में ही दुबके रहे।ज़रूरी सामानों की खरीदारी के लिए महज़ सुबह दो घंटे का समय 07 बजे से 09बजे तक दिया गया है।
जिले में 08 नए मामले आने से प्रशासन और आम लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है।मधेशी बाहुल्य प्रदेश नम्वर दो और प्रदेश नम्वर पांच कोविड19 की चपेट में हैं।प्रदेश नंबर दो में पूरे देश मे सर्वाधिक 72 कोविड19 पॉजिटिव की अभी तक पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india