ताज़ा खबर

CollageMaker_20200513_142459507_copy_600x450

Prabhav India | कोरोना से बचाव के लिए एंटी कोरोना धर्मगुरु ठाकुर प्रसाद ने दिए टिप्स, आप भी पढ़ें ।

CollageMaker_20200513_142459507_copy_600x450

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । वैश्विक बीमारी कोरोना ने पूरे देश में तबाही मचा रखी है सभी लोगों में दहशत फैल गई है । आज आदमी आदमी से दूर हो रहा है ऐसे में सावधानी और सतर्कता ही ऐसे चीज है जिससे हम इस बीमारी से बच सकते हैं।

 

उपरोक्त बातें प्रशासन द्वारा नियुक्त एंटी करोना धर्मगुरु ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने बटवासनी महाकाली स्थान गालापुर सहित क्षेत्र के अन्य जगहों पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा उन्होंने कहा कि आज कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 70000 से ऊपर पहुंच गई लोग बाहर से आ रहे हैं प्रशासन द्वारा उनके लिए स्थान व्यवस्थाएं की गई हैं खरमन स्क्रीनिंग भी की जा रही है लेकिन लोगों को खुद अपने आप में इसको लेकर समझना होगा तथा होम को रन टाइम के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना होगा उन्होंने कहा कि यह बीमारी एक दूसरे के संपर्क से ही आती है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए हर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि सब कुछ प्रकृति के ऊपर निर्भर है फिर भी जो काम करना चाहिए उसे करना होगा उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश दिया था कि तुम सिर्फ अपना कर्म करो फल मुझे देना है अतः आज हमें अपने कर्म को करना होगा आसपास साफ सफाई रखनी होगी बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाना होगा सोशल डिस्टेंस इन बनाकर कार्य करना होगा तथा हाथ को बराबर धूल ना होगा उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जो बार-बार अपील की जा रही है उस पर ध्यान रखते हुए हमें जागरुक होकर स्वयं आत्मनिर्भर बनना होगा तभी हम अपने आपको तथा अपने परिवार व समाज को बचा सकते हैं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घर में रहें सुरक्षित रहें प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन ओं का पालन करें ताकि इस बीमारी से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india