डुमरियागंज विधायक ने चिकित्सकों को किया सम्मानित, बेहतरीन काम के लिए की सराहना | Prabhav India
May 19, 2020 5:02 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान इंट्रीग्रेटेड मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के डाक्टरों की टीम के सराहनीय कार्यों को देखते हुए दो दर्जन चिकित्सकों को कोरोना योद्धा सम्मान से किया ।
मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर इन चिकित्सको को सम्मानित करते हुए श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि।डाक्टरों की पूरी टीम ने 50 हजार परिवारों को कोविड 19 महामारी में घर घर जाकर नि:शुल्क इलाज किया जो सराहनीय कार्य है ।उन्होंने कहा कि आठ टीमे 1 अप्रैल से डुमरियागंज के गांव में घर घर पर स्वास्थ्य परीक्षण करके कोरोना से जागरूक किया तथा पूरी सक्रियता के साथ आठो टीमे लगी रही इसीलिए आज उन सभी चिकित्सकों को अंग वस्त्र और सम्मान पत्र से सम्मानित किया जा रहा है । उन्होंने चिकित्सकों से अपेक्षा किया कि भविष्य में भी इसी तरह की सेवा डुमरियागंज में चलती रहे । जिससे कोरोना से हम लड़ कर विजई हो सके । इस अवसर पर लवकुश ओझा, डॉक्टर वासिफ, डॉक्टर राफीउल्लाह आदि मौजूद रहे ।