Prabhav India । मार्च के अंत में करा लिए जायेंगे पंचायत चुनाव : भूपेंद्र सिंह चौधरी, यूपी पंचायत राज्य मंत्री
December 22, 2020 4:37 pm
प्रभाव इंडिया
लखनऊ। प्रधानी का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की शंका दूर हो गई । यूपी में दिसंबर को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दूर कर दिया है। उन्होंने पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जारी प्राथमिक कार्य पूरे होने के बाद अधिसूचना जारी करने की बात कही है। वह मंगलवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट में आयोजित तिपहिया वाहन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
इस दौरान पत्रकारों ने पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी से प्रधानों के कार्यकाल समाप्त होने पर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा कि अभी पंचायती राज विभाग चुनाव के प्राथमिक कार्य कर रहा है। ग्राम सभाओं का पुर्नगणन हुआ है, अब परसीमन व आरक्षण के बाद अधिसूचना जारी हो जाएगी और मार्च माह अंत तक पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने पर पूर्व की तरह संवैधानिक व्यवस्था लागू रहेगी। प्रधानों के लिए एडीओ पंचायत, जिला पंचायत के लिए डीएम व ब्लॉकों पर एसडीएम व्यवस्था देखेंगे।