Prabhav India । डुमरियागंज क्षेत्र में दिसम्बर में लगे आम के पेड़ों पर बौर , बना कौतूहल का विषय
December 28, 2020 2:19 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।
दिसम्बर के महीने में आम के पेड़ में बौर लगना , निश्चित तौर पर कौतूहल का विषय है । आम तौर पर आम के पेड़ों में फरवरी और मार्च के महीनों में बौर लगता है लेकिन दिसम्बर की सर्दी में यह बौर यकीनन जलवायु परिवर्तन का संकेत ही होगा.. फिलहाल डुमरियागंज तहसील क्षेत के पेड़ पर लगा बौर ग्रामीणों के लिए अचरज का विषय है ।