ताज़ा खबर

img-20161120-wa0009

जनसेवा केंद्र संचालको को प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण देकर दी गयी सेवाओ की जानकारी




img-20161120-wa0009

गुलज़ार अहमद प्रभाव इंडिया के लिए

लखनऊ: कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और ग्रामीण अंचल के जन सेवा केंद्र प्रभारी (वीएलई) के मध्य प्रदेश स्तर की एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सभागार हॉल में आयोजित किया गया। जिसमे प्रदेश के सभी जिलो से जनसेवा केंद्र संचालको और वीएलई सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया उक्त कार्यशाला में आधार,एनरोलमेंट, की प्रकिया का प्रशिक्षण देकर वीएलई को निवासियो के आधार बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गाँवों में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए। आने वाले समय में जन सेवा केंद्र के माध्यम से सौर ऊर्जा की लाइट व पंखे ग्रामीणों तक कम व उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु जानकारी दी गयी। इसके साथ पतंजलि कंपनी की आयुर्वेद दवाये व खाद्य सामग्रीे सीएससी के माध्यम से आने वाले समय में उबलब्ध कराने की योजना है । दूरस्थ शिक्षा एनआईओएस के एडमिशन संबंधी जानकारी डॉक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने दी। उक्त कार्यशाला की अध्यक्षता सीएससी उत्तर प्रदेश प्रभारी अतुलित राय ने की, उत्तर प्रदेश सीएससी टीम के अजय के पाल,नमिता द्विवेदी,अवनीश सिंह,अमित कुमार,शशि शुक्ला,सिद्धार्थ सिंह, आदि कि उपस्तिथि सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india