उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
नोटबंदी और प्रधानमंत्री की जनविरोधी नीतियों के विरोध में केजरीवाल करेंगे जनसभा : काज़ी इमरान
November 20, 2016 12:07 pm
संवाददाता
सिद्धार्थनगर : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 1 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, 8 दिसंबर को पूर्वांचल के बनारस और 18 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने दी।
इमरान लतीफ़ ने बताया कि 8 दिसंबर को बनारस में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और ज़िलों का संगठन जनसभा की तैयारियों में तन मन धन से जुट गया है।
ज़िला प्रभारी सिद्धार्थनगर नीलम यादव ने बताया कि 22 नवम्बर को बनारस स्थित पूर्वांचल प्रान्तीय कार्यालय में एक महत्त्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित होगी जिसमें आप राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान, प्रदेश सह प्रभारी नरेश यादव व पूर्वांचल प्रदेश संयोजक संजीव सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की जायेगी। नीलम यादव के मुताबिक जनसभा में पूर्वांचल के ज़िलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वह आप नेता क़ाज़ी इमरान के साथ गोरखपुर मण्डल एवं बस्ती मण्डल के ज़िलों में तैयारी बैठके करेंगे।
आप नेता क़ाज़ी इमरान लतीफ और आप की नारी शक्ति प्रभारी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम यादव आगामी 26 नवम्बर को सिद्धार्थनगर, 27 नवम्बर को बस्ती जनपद एवं संतकबीरनगर जनपद, 28 नवम्बर को देवरिया और 29 नवम्बर को गोरखपुर जनपद में ताबड़ तोड़ बैठकें करेंगे। इमरान लतीफ़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए इस निर्णय के कारण आम जनमानस के सामने नोटों के आभाव का बड़ा संकट खड़ा हो गया है, करोङो छोटे और मझोले कारोबारी बर्बाद होने के कगार पर पहुँच चुके हैं। इमरान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी नोटबन्दी के ज़रिये 8 लाख करोड़ के बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे हैं। उनके मुताबिक पार्टी मुखिया अरविन्द केजरीवाल इन जनसभाओं में प्रधानमंत्री द्वारा किये जा रहे इस घोटाले के साक्ष्य जनता जनार्दन के सामने प्रस्तुत करेंगे।