ताज़ा खबर

received_1237604269647155

सिद्धार्थनगर में नोटबंदी का असर : 3 करोड़ में 3 दिन गुज़ारेंगे, 30 लाख लोग

received_1237604269647155

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । नोटबंदी से मची हाहाकार के बीच शनिवार और रविवार को जिले वासियों को काफी मशक्कत उठानी पड़ सकती है । क्योेंकि दो दिन बैंक बन्द रहेंगे और जिलेभर के अधिकांश एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं ।
लगभग 30 लाख की आबादी वाले इस इस ज़िले की लगभग 90% आबादी ग्रामीण परिवेश की है । जहाँ केवल नकदी का ही लेनदेन होता है । शुक्रवार को जिले में केवल 3 करोड़ रुपए बैंकों में आये, और आनन फानन में यह पैसे निकाल लिए गये । इतनी बड़ी आबादी में इतनी छोटी रकम कैश के रूप में आना और अगले दो दिन बैंक का बन्द रहना, इससे संभावित कष्ट के बारे में अन्दाज़ा लगाया जा सकता है । कई बैंक मैनेजर ने बताया कि वह क्या करें, जो कैश मिलता है, वह डिमांड के हिसाब से काफी कम है ।

ज़िले में विभिन्न बैंकों की 138 शाखाएँ है

पूरे सिद्धार्थनगर ज़िले में सभी बैंकों की 138 शाखाएँ हैं, जिनमें 51 पूर्वांचल बैंक की शाखा 44 एसबीआई की शाखाएँ , शेष अरबन बैंक , पंजाब नेशनल बैंक , सेन्ट्रल बैंक , इंडस बैंक ,एचडीएफसी बैंक ,एलेक्सिस बैंक की शाखाएँ हैं । पूर्वांचल बैंक शायद ही नोटबंदी के बाद निर्धारित रकम भी दे पाया हो । स्थिति के विकराल होने का अंन्दाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india