भगवान बुद्ध के रास्ते पर चल कर ही सामाजिक कुरीतियों को मिटाया जा सकता है ।
November 27, 2016 10:56 am
संवाददाता
डुमरियागंज में आयोजित हुआ दो दिवसीय बौध्द सम्मेलन
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय तहसील के चौरा बनगवाँ में चल रहे दो दिवसीय विशाल धम्म सम्मेलन के दूसरे दिन तथागत भगवान बुद्ध,डा0 अम्बेडकर,महान सम्राट अशोक के जीवन के बारे मेे वक्ताओं ने विस्तार से चर्चा किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में केदार नाथ आजाद ने कहा कि सामाजिक चेतना तभी आ सकती है जब शिक्षा का स्तर बढ़ेगा, इसी कड़ी में मनोज सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन पशु के समान है।
फ्यूचर आफ इण्डिया के संस्थापक मजहर आजाद ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने समाज को संविधान देकर समाज को ऋणी कर दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौरा बनगंवा रणजीत गौतम,श्री राम राम मिलन गौतम,संतोष कुमार आजाद हरिकेष गौतम,विजय शेखर चक्रवर्ती,गोरखपुर के M.L.C प्रत्याशी राजेश यादव,छेदी लाल,बाबूलाल गौतम,सुखपाल गौतम,नवीन कुमार गौतम,कन्हैयालाल पासवान के साथ-साथ कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही ।