जिलेवार खबरेंमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ में मुमताज़ अहमद का धुँआधार जनसम्पर्क, सियासी गलियारे में बढ़ी हलचल
November 27, 2016 3:30 pm

शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र में आजकल सियासी गलियारों में बड़ी हलचल हो रही है । यहीं के कद्दावर मुसलमान नेता मुमताज़ अहमद का लगातार जनसम्पर्क और जनसभाएँ करना , कई लोगों को हतप्रभ किए हुए है । पूर्व में बसपा से चुनाव लड़ चुके मुमताज़ अहमद रविवार को तुलसियापुर में बड़ी नुक्कड़ सभा किया , लगातार लोगों का मिल रहा समर्थन उन्हे उत्साहित किए हुए । फिलहाल , वह कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कर रहें कि किस पार्टी से पुनः किस्मत आज़मा सकते हैं , लेकिन संकेतों की भाषा ने अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के कान खड़े कर दिए हैं । मुमताज़ अहमद की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी जनसभाओं नौजवानों के साथ साथ महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा होती है