बलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज में भाजपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकली शंखनाद यात्रा
December 2, 2016 12:31 pm
संवाददाता
डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर ) गोरखपुर के सांसद महंत योगी आदित्यनाथ के डुमरियागंज आगमन को लेकर साधु संतों द्वारा भव्य शंखनाद यात्रा निकाली गई ।
भाजपा के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सैकड़ों भाजपाईयें ने शंखनाद यात्रा निकाली । राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महंत योगी आदित्य का आगमन परिवर्तन रैली के लिए है। इस शंखनाद यात्रा में लवकुश ओझा ,श्याम सुन्दर, छोटू तिवारी, लालजी यादव, सहित बड़ी संख्या मेे लोग उपस्थित थे ।