शोहरतगढ़ नहीं आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मोबाईल से किया सभा को सम्बोधित, भाजपाई हुए निराश
December 10, 2016 1:52 pm
संवाददाता
सिद्धार्थनगर ज़िले के शोहरतगढ़ के छतहरी में भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या को आज 2 बजे आना था। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता जोरदार तैयारी कर चुके थे। शोहरतगढ़ सीट से टिकट के दावेदार अमर सिंह चौधरी, गोविन्द माधव, राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काफी तैयारी कर रखी थी।
अपरान्ह 4 बजे खबर मिली कि प्रदेश अध्यक्ष सम्मेलन में नहीं पहुंच पायेंगे। इसके बाद खबर आयी कि वह मोबाईल से सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने किया भी, लेकिन भाजपा वर्करों की निराशा उनके चेहरे से साफ देखी जा रही थी। चुनावी मौसम में उनका न आना शोहरतगढ़ के भाजपाईयों को हताश कर गया है ।