ताज़ा खबर

img-20161213-wa0045

सिद्धार्थनगर : मुलायम यूथ ब्रिगेड के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष का हुआ ज़ोरदार स्वागत

img-20161213-wa0045

 

संवाददाता

सिद्धार्थनगर : मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान का आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर ज़ोरदार स्वगात हुआ । इस दौरान यूथ ब्रिगेड व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

img-20161213-wa0044

इस अवसर पर यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव खुर्शीद अहमद खान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अधयक्ष मौलाना मोईद , अबूबकर, शकील शाह, पवन यादव, अबुल कलाम आजाद, राजू यादव, मुकेश पांडये, अनन्त उपाध्याय, सत्येन्द्र यादव, अलीम, शमसुल हुदा, धीरेंद्र यादव, शशिकान्त जायसवाल, अदित चौधरी,अब्दुल सऊद, अज़ीमुल्लाह सहित आदि की उपास्थि रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india