उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
पीस पार्टी का चुनाव चिन्ह बदल जाने की पूरी सम्भावना : सूत्र
December 13, 2016 4:24 pm
जीएच कादिर
उत्तर प्रदेश में पिछले दो विधान सभा चुनावों में डाॅक्टर अय्यूब की अध्यक्षता वाली पीस पार्टी का चुनाव चिन्ह बदल जाने की सम्भावना है, उच्च स्तरीय सूत्रों के मुताबिक इस बार पीस पार्टी का चुनाव निशान काँच का गिलास मिल सकता है ।
गौरतलब है पीस पार्टी का चुनाव चिन्ह अब तक , छत का पंखा हुआ करता था । पीस पार्टी पिछले चुनावों में चुनाव चिन्ह पंखा के निशान पर चौंकाने वाली उपस्थिति दर्ज की थी ।