ताज़ा खबर

fb_img_1481645394673

सिद्धार्थनगर : केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जाड़वेकर ने केन्द्रीय विद्दालय का किया शिलान्यास

fb_img_1481645394673

 

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जाडवेकर आज सिद्धार्थनगर में थे , जहाँ उन्होंने केन्द्रीय विद्दयालय का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जमाना परिवर्तन का है, बड़ी तेज़ी से
दुनिया मे परिवर्तन हो रहा है , विकास हो रहा है । मोदी जी भी परिवर्तन लाए  है ।
जिसका असर पीढ़ी दर पीढ़ी तक देखने को मिलेगा । नोट बंदी से काला धन रखने वालों की नींद उड़ी है, गरीब चैन की नींद सो रहा है । गरीब जनता पूरी तरह सरकार के साथ है ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ज़िले में बनने वाला यह केन्द्रीय विद्दालय बीस करोड की लागत से 18 महीनो मे बनकर तैयार होगा । जिससे ज़िले भर के मेधावी छात्रों बेहतरीन शिक्षा मिलेगी । केन्द्र की सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पक्षधर है । अच्छा स्कूल अच्छी पढाई देंगे । लोगो को अच्छी शिक्षा चाहिए, अच्छे नागरिक के लिए शिक्षा जरुरी है । बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए
नियमो मे बदलाव भी किया जायेगा ।

बेहतर शिक्षा के लिए क्या सुधार हों इसके लिए 29 प्रदेशो के शिक्षा मंत्री के साथ मिटिंग की है । अब कक्षा 5  एवं कक्षा 8 की परीक्षाएं होगी । पहले यह परीक्षाएं नहीं हो रही थीं । इसी कड़ी में सीबीएसई की 10 वीं क्लास की परीक्षा भी अगले साल से शुरु की जा रही है ।

fb_img_1481645404416

इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक अजय प्रताप सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, हरिशंकर सिंह, नरेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india