ताज़ा खबर

fb_img_1481727719759

गोरखपुर में निर्जन स्थान पर भाजपा के निशान के साथ मिली 248 नई बाइकों का क्या है रहस्य ?

संवाददाता

fb_img_1481727719759

 

गोरखपुर : गोरखपुर के निर्जन इलाके में एक खाली प्लाॅट में टीवीएस कंपनी की  248 नई मोटरसाइकल गाड़ी खड़ी है । सभी नई नवेली बाइकों पर  भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल के फूल का स्टीकर लगा हुआ है ।

मज़े की बात यह है कि 196 गाड़ियों का पंजीयन बेनीगंज, गोरखपुर भाजपा कार्यालय के नाम पर टीवीएस कंपनी में किया गया है !

बताया जाता है कि यह बाइकें नोटबंदी के बाद 8 दिसम्बर को खरीदी गईं हैं । स्थानीय डीलर का कहना है कि इन बाइकों की बुकिंग डायरेक्ट कम्पनी से करवाई गई है, हमने केवल डिलीवरी दिया है । हो सकता है डीलर कुछ छिपा रहा हो , जो जाँच के बाद ही सामने आ सकता है । सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी संख्या में नई बाईकें, जिस पर भाजपा का पेंटेड चुनाव चिन्ह भी लगा है , किस कार्य के लिए ली गई हैं ? लोगों की हर ज़बान पर यही सवाल चल रहा है कि इन बाईकों का आखिर क्या है रहस्य ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india