उत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
सपा नेता उग्रसेन सिंह पहुँचे मुम्बई, अपनों के बीच ताबड़तोड़ कर रहे हैं सभाएँ, जुट रही भारी भीड़
December 18, 2016 2:48 am

अहमद सुहेल प्रभाव इंडिया के लिए
शोहरतगढ़ विधायक प्रतिनिधि एवं युवा नेता उग्रसेन सिंह इन दिनों मुम्बई के विभिन्न इलाक़ों में अपने ज़िले के लोगो के बीच ज़ोरदार जनसम्पर्क कर रहें हैं इसी क्रम में शनिवार को मुम्बई से सटे ठाणे ज़िले के भिवंडी इलाके की मशहूर मंगल बाजार में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया । हज़ारों की तादात में लोग अपने चहेते नेता को सुनने इकठ्ठा हुए तो उग्रसेन सिंह भी ख़ुशी से झूम उठे और उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया । इस अवसर पर उग्रसेन सिंह ने कहा कि मुम्बई जैसे व्यस्त शहर में आप लोगो ने इतना समय मेरे लिए निकला कर मुझे सुनने के लिए इकठ्ठा हुए मैं आप सभी का आभारी हूँ । आप लोगो ने रोटी रोज़ी के लिए अपना गाओं शहर छोड़ कर यहाँ आये हैं लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ की जिस तरह से उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम किया है इससे निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की दिशा और दशा दोनों बदली है जिससे अब आप की आने वाली पीढ़ी को रोज़गार के लिए मुम्बई में आने के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा । आगे उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आप लोगो के सहयोग से समाजवादी सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगें ।
पूर्व खेल राज्य मंत्री स्व. दिनेश सिंह जी एवं शोहरतगढ़ विधायक श्रीमती लाल मुन्नी सिंह के पुत्र उग्रसेन सिंह पूर्व में ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं और इन दिनों सत्ताधरी समाजवादी पार्टी के कार्यकरिणी सदस्य भी हैं । इनकी पत्नी श्रीमती नीलमा सिंह वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख् हैं ।
बैडमिंटन खेल के शौक़ीन उग्रसेन सिंह अपनी चौमुखी प्रतिभा और सरल स्वभाव के चलते युवाओं और बुजुर्गों में बराबर की पैठ बना चुके हैं ।