वासा दरगाह में अकीदत से मनाया गया जश्ने ईद-ए-मीलादुन्नबी
December 18, 2016 6:29 pm
प्रभाव इंडिया न्यूज़
डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर) । तहसील के वासा दरगाह गांव स्थित बारगाहे आले रसूल में कल एक शानदार प्रोग्राम मिलादे इत्तेहाद के उन्वान से रबीउल अव्वल के मुबारक़ मौके पर आयोजित किया गया। प्रोग्राम के कन्वीनर मशहूर समाजसेवी और आप नेता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के ज़रिये फिरक़ों में बंटे इस्लाम को एकता की तरफ ले जाने की कोशिश की गयी जो आगे भी जारी रहेगी।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस प्रोग्राम में पहले नातिया मुशायरे का दौर चला जिसमे नफीस हल्लौरी, बेताब हल्लौरी, सज्जाद हल्लौरी, फ़ैज़ी मुमताज़ हल्लौरी, कायनात हल्लौरी, शहज़ादा तस्कीन वारसी आदि रसूले अरबी की शान में नातिया कलाम पेश किया।
नातिया मुशायरे के बाद खिताबत का दौर चला जिसमे देवबंदी मौलाना सैय्यद इरफानुल हक़ हाशमी, सुन्नी मौलाना सूफी गुलज़ार हुसैन और शिया आलिम मौलाना जमाल हैदर रिज़वी ने रसूल की सीरत पर खिताब किया।