उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंराजनीतिसिद्धार्थनगर
CMअखिलेश ने एटा में कहा, समाजवादी सरकार पुन: बनने पर गाँवों को देंगे चौबीस घंटे बिजली
December 23, 2016 11:18 am
एटा । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एटा में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे दिन वालों से हमें पूरा सहयोग नहीं किया । अगर पूरा सहयोग करते तो इससे कहीं ज़्यादा हम विकास करते ।
आने वाले समय में अगर समाजवादियों की सरकार फिर बनी तो गांव में 24 घंटे बिजली दी जायेगी । इसके साथ ही सभी को समाजवादी पेंशन दी जायेगी ।
सीएम अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की।
हमने 100 नंबर की शुरआत किया ।अब अपराधी को तुरंत पकड़ कर जेल में डाल दिया जायेगा । यूपी 100 से पीड़ित जनता को काफी मदद मिल रही है ।
उन्होंने कहा कि हमने अभी तो लैपटॉप बांटा है अगर आने वाले दिनों सरकार बनेगी तो हम सभी को स्मार्ट फोन भी देंगे । सीएम अखिलेश ने नोटबंदी पर भी जमकर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि अधिकाशं भाजपाई भी नहीं जानते कि कैशलेस कैसे किया जा सकता है ।