UP सीएम अखिलेश ने 403 उम्मीदवारों की नई सूची मुलायम को सौंपी, सपा में मचा सियासी भूचाल
December 25, 2016 3:39 pm
उत्तर प्रदेश की सियासत में सबसे बड़ी हलचल समाजवादी पार्टी में मच गई है । सीएम अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को 403 उम्मीदवारों की नई सूची सौंप दी है । यह सूची 175 उम्मीदवारो से अलग बताई जा रही है , जिसे पहले शिवपाल यादव ने जारी किया था । फिलहाल सपा में सियासी ड्रामा चरम पर है ।