उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
सपा-काँग्रेस गठबंधन , भाजपा को लाभ पहुँचाने के लिए होगा : मायावती
December 26, 2016 7:13 am
लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवाादी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाई साल में जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। देश की जनता का उनके प्रति जबरदस्त आक्रोश है। चुनाव को देखते हुए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।
बसपा चीफ मायावती ने नोटबंदी पर एक बार फिर पीएम पर निशाना साधा। कहा कि नोटबंदी का अपरिपक्व फैसला इनके ही गले की हड्डी बन गया है। उन्होंने कहा कि जनता इन परेशानियों का हिसाब जरूर लेगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा, विधानसभा चुनाव के लिए सपा और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा है। मैं बता देना चाहती हूं कि ये गठबंधन भाजपा के इशारे पर तभी होगा जब भाजपा को इससे अपना कुछ फायदा दिखाई दे रहा होगा। भाजपा चुनावी लाभ के लिए हर स्तर का लाभ लेना चाहती है ।