ताज़ा खबर

20161226_210207

हल्लौर में गाँव वासियों के सहयोग से बने सार्वजनिक शौचालय का बीडीओ डुमरियागंज ने किया उद्घाटन

20161226_210207

 

संवाददाता

डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर) 26 दिसम्बर ।स्थानीय तहसील के ग्राम हल्लौर में नागरिकों ने आपसी सहयोग से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया जिसका उद्घाटन बीडीओ डुमरियागंज अनिल चौधरी ने किया ।

सार्वजनिक शौचालय के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अनिल चौधरी बीडीओ डुमरियागँज ने कहा कि यह एक बढ़िया कार्य है । गाँव के नागरिक बधाई के पात्र हैं , उन्होंने कहा कि ऐसे शौचालय का निर्माण हो तो वह अपने स्तर पर सरकारी मदद देने के लिए तैयार हैं । समाज सेवी शादाब हुसैन वासन की अगुवाई में गाँव के नागरिकों से सहयोग लेकर गाँव के बाहर एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवा कर एक तरह से भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के भागीदार बने हैं। इस अवसर पर सपा नेता ताकीब रिज़वी, भाजपा नेता कसीम रिज़वी ने भी सम्बोधित किया, अन्त में शादाब हुसैन वासन ने कहा कि वह इस कार्य में सहयोग के लिए विशेष तौर पर कैफी रिजवी, मास्टर तौकीर रिजवी के विशेष आभारी हैं । इस शौचालय को करबला कमेटी को उसी दिन बेताब हल्लौरी के हाथोे सौंप दिया गया । कार्यक्रम में पप्पू रिजवी,नौशाद एडवोकेट,महफूज़ रिज़वी,अनवर मेंहदी, कायनात , आदि दर्जनोे लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india