उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
मेरी छवि को सोची समझी रणनीति के तहत बदनाम की जा रही है : अतीक अहमद
December 27, 2016 2:43 am
जीएच कादिर “प्रभाव इंडिया “ के लिए
समाजवादी पार्टी से कानपुर शहर के कैंट विधान सभा से प्रत्याशी बनाये गये पूर्व सांसद अतीक अहमद ने कहा कि उनकी छवि को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है । उनका स्वभाव है कि जिसके साथ अन्याय हो उसका साथ दें, अगर कोई ऐसा न करे तो वह किस बात का नेता है ।
फेसबुक लाइव पर “प्रभाव इंडिया ” से बात करते हुए पाँच बार विधायक और 2004 में सांसद रह चुके अतीक अहमद ने कहा कि इलाहाबाद की जिस घटना का मीडिया के एक वर्ग द्वारा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है , उसमें युनिवर्सिटी ने दो छात्रों को नकल के आरोप में टर्मिनेट कर दिया था । उनकी माँ मेरे पास आकर रोने लगीं, जब पूरी बात मैंने सुनी तो मुझे लगा कि छात्रों के साथ अन्याय हुआ है । टर्मिनेशन नहीं होना चाहिए , इनका कैरियर चौपट हो जायेगा । तो मैं युनिवर्सिटी में जाकर बात किया । वहाँ जाने से कोई गड़बड़ नहीं हुई बल्कि छात्रों का भविंष्य बरबाद होने से बच गया । क्या यह गुण्डागर्दी है ? अगर अन्याय के खिलाफ जनता का साथ न दूँ तो मैे किस बात का नेता ? धाकड़ नेता अतीक अहमद ने आगे कहा कि एक सोची समझी रणनीति के तहत मेरी छवि को बदनाम किया जा रहा है । उनके खिलाफ तरह तरह के झूठे प्रचार किए जा रहे हैं । जनता सब समझ गई है । इसीलिए कानपुर वालों ने मुझे बेपनाह मोहब्बत दी है, जिसे सोच भी नहीं सकता था । मैं कानपुर की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा ।