सिद्धार्थनगर के खुर्शीद खान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश कार्यकारिणी में हुए सदस्य नामित
December 27, 2016 4:03 am
संवाददाता
सिद्धार्थनगर : समाजवादी पार्टी ने ज़िले से खुर्शीद अहमद खान को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति में सदस्य नामित किया है । इस आशय का लेटर जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पार्टी के लिए उनसे उत्तम कार्य करने की अपेक्षा की है ।
श्री खुर्शीद के प्रदेश कमिटी में नामित किए जाने पर ज़िले के सपाईयों में हर्ष व्याप्त है ।साथ ही सााथ खुर्शीद अहमद ने प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी सचिव/प्रवक्ता दीपक मिश्रा व यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे ।