ताज़ा खबर

img-20161229-wa0029

डुमरियागँज में एनजीओ जन आग़ाज़ की तरफ से उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में गरीबों में बाँटा गया कम्बल

 


img-20161229-wa0029

गरीबों में कम्बल बाँटते उपजिलाधिकारी डुमरियागंज

जीएच कादिर

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) । गरीबों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का काम है । संस्था ने जिस तरह गरीबों का चयन करके कम्बल बाँटने का काम किया है वह बहुत ही सराहनीय है । सक्षम लोगोे को इसी तरह गरीबों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए ।

उक्त बातें एसडीएम डुमरियागंज अरुण कुमार राय ने कही । वह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एक गैरसरकारी संस्था द्वारा कम्बल वितरण समारोह में बोल रहे थे । कार्यक्रम तहसील मुख्यालय के वन विभाग आॅफिस के पास आयोजित था । उपजिलाधिकारी ने कहा कि जन आगाज़ संस्था की यह पहल सराहनीय है, इसके सभी सदस्य बधाई के पात्र है, जो इस ठण्डक की मौसम में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया । उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का कार्य कोई व्यक्ति या संस्था करना चाहे तो उसके लिए वह स्वयं हर सम्भव मदद उपलब्ध कराएंगे ।

इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, तहसीलदार वाचस्पति सिंह,रेंजर टीपी चौधरी, राजकुमार श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया ।

img-20161229-wa0031

इस कम्बल वितरण प्रोग्राम में संतराम,राजन,शुभकरन,जैबुन्निशाँ,अब्दुल गनी, आदि सहित पचास लोगों को कम्बल दिया गया ।

कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान देने वालों में जन आगाज समिति के अब्दुस्सलाम, साजिद मलिक , डा० सिराज खान, जावेद अहमद आदि की भूमिका सराहनीय रही । कार्यक्रम का संचालन एनजीओ के राष्ट्रीय सचिव ओबैदुर्रहमान ने किया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india