उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
जन आक्रोश रैली : शोहरतगढ़ के काँग्रेसी नेता इसरार अहमद ने रैली की सफलता के लिए झोंकी पूरी ताकत
December 29, 2016 3:37 pm
जीएच कादिर
रैली को गुलाम नबी आज़ाद करेंगे सम्बोधित
शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर ) दिसम्बर । वरिष्ठ काँग्रेसी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री तथा यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद शुक्रवार को सिद्धार्थनगर सदर तहसील परिसर में जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करेंगे ।
इस रैली को लेकर ज़िले भर के काँग्रेसियों में गज़ब का उत्साह है । इसी सिलसिले में शोहरत गढ़ से टिकट के प्रमुख दावेदार इसरार अहमद क्षेत्र में धुआंधार जनसम्पर्क कर रहे हैं । रैली को सफल बनाने के लिए इसरार अहमद अपने कार्यकर्ताओं के साथ बृहस्पतिवार को दर्जनों गाँव का दौरा किया । जिसमें काँग्रेस की खूबियों के बारे में बताया और नोटबंदी कर भाजपा ने कितना बड़ा घोटाला किया है , इसको भी जनता को बताया ।
काँग्रेसी नेता इसरार अहमद झकहिया किशुनपुर,पचपेड़वा,कमसार, बेलबनवा, परसा, कठेला कोठी आदि दर्जनों गाँव का दौरा किया, और लोगों में इस दौरान जिला मुख्यालय में जनआक्रोश रैली में जाने का संचार भी पैदा हुआ । उनके साथ इम्तियाज़ अहमद, शाकिर अली, वदूद अहमद, कमाल अहमद, इरशाद, इज़हार अहमद आदि की बड़ी संख्या शामिल रही ।