अम्बिकेश श्रीवास्तव बने सयुस जिला अध्यक्ष
December 30, 2016 11:58 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
सिद्धार्थनगर । समाजवादी युवजन सभा का जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर जिले के युवा नेता अम्बिकेश श्रीवास्तव को बनाया गया है । इस आशय का सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की सहमति से अभिषेक सिंह आशू प्रदेश अध्यक्ष यवजन सभा ने एक मनोनयन लेटर जारी किया है , जिसमें अम्बिकेश श्रीवास्तव से सात दिनों के भीतर जिला कार्यकारिणी को बनाकर प्रदेश मुख्यालय को भेजने को कहा गया है । उनके सयुस जिलाध्यक्ष बनने पर जिले के सपाईयों में हर्ष व्याप्त है । सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी , खुर्शीद खान, पवन यादव ,दिनेश पाण्डेय ,विजय पासवान , चमन आरा ,मलिक कमाल यूसुफ आदि नेताओं ने अम्बिकेश श्रीवास्तव को बधाई दिया है ।