ताज़ा खबर

20161231_203946

आम आदमी पार्टी ने नोट बंदी के खिलाफ किया नुक्कड़ सभा का आयोजन

20161231_203946

 

संवाददाता

 

डुमरियागँज ( सिद्धार्थनगर ) 31 दिसम्बर ।आम आदमी पार्टी ने आज डुमरियागंज क्षेत्र के बेवां चौराहे पर नोटबन्दी के विरोध में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।
सभा में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहे।
ज़िला संयोजक इंजिनियर सर्वेश जैस्वाल ने क्षेत्र की जनता को आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया और अपने संबोधन में दिल्ली प्रदेश में आम आदमी पार्टी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इंजीनियर क़ाज़ी इमरान ने कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने आपस में अवैध सांठगाँठ कर रखी है लेकिन आम आदमी पार्टी इन दोनों को बेनकाब करने का काम करती रहेगी।
इमरान ने कहा कि देश में सामाजिक ताना-बाना और अर्थव्यवस्था देश की आत्मा होती है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी ने देश की आत्मा के साथ सदैव खिलवाड़ करने का काम किया है। इमरान लतीफ ने प्रधानमंत्री पर 112 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने टाटा, बिरला और सहारा से घूस ली है और आम आदमी पार्टी के पास इसके पुख्ता सुबूत हैं जहाँ कहेंगे वहां प्रस्तुत करने को तैयार हूँ।
कार्यक्रम से पहले सय्यद इरफानुल हक़ ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा और जनपद में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन को मज़बूत करने का दावा किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आप युथ विंग के क़ाज़ी अयूब, अब्दुल समद, सज्जाद हुसैन, शारिक कुरैशी, राफे क़ाज़ी, अरमान आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी से नन्दलाल सोनी, आफताब रज़ा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india