उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीराजनीतिसिद्धार्थनगर
बस्ती में हुई आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक, नोटबंदी की आड़ में घोटाले का पीएम पर लगाया आरोप
January 1, 2017 5:07 pm
बस्ती : आम आदमी पार्टी की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आज प्रेस क्लब बस्ती में जिला प्रभारी एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ के दिशा निर्देशन में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए इं क़ाज़ी इमरान ने कहा कि नोटबन्दी की आड़ में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 8 लाख करोड़ का घोटाला किया है और अपने बेईमान पूंजीपति मित्रों का लाखों करोड़ का कर्जा मुआफ़ किया है। इमरान ने कहा कि मोदी जी ने सहारा, टाटा, बिरला से 112 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है। ज़िला प्रभारी ने आम आदमी पार्टी बस्ती के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो घर घर जाकर मोदी जी की चोरी को उजागर करें ताकि आगामी विधानसभा एवं 2019 लोकसभा चुनावों में जनता मोदी जी और बीजेपी को सबक सिखा सके।
बैठक में जनपद में आम आदमी पार्टी के संगठन की वर्तमान स्थिति पर चिंतन मनन किया गया। संगठन विस्तार की दिशा में कार्यकारिणी द्वारा ज़िला प्रभारी की अनुमति से कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता ज़िला संयोजक भगवानदीन समदर्शी ने किया।
कार्यक्रम संचालन सिद्धार्थनगर जनपद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौलाना सय्यद इरफानुल हक़ हाशमी ने किया।
बैठक में जिला सचिव सत्यप्रकाश, नगर संयोजक कुलदीप जायसवाल, विधानसभा प्रभारी बस्ती सदर वीरेंदर गुप्ता, हरिभजन लाल, रामयज्ञ निषाद, ज्ञानप्रकाश पांडेय, वीरेंद्र यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।