उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
आज़म खान का बयान , पार्टी में एका के लिए फिर करुंगा कोशिश
January 1, 2017 5:41 pm

इलाहाबाद : सपा नेता आज़म खान बयान दिया है कि वह दोबारा करूंगा मुलायम व अखिलेश में समझौते की कोशिश ! सुलह के लिए अभी कोई फार्मूला नहीं है लेकिन कोशिश जरूर करूँगा । जो कुछ हो रहा है उसकी ऐसी उम्मीद नहीं थी। मैं अच्छा चाहता था, लेकिन कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। हालाँकि अब बबात इतनी बिगड़ गई है कि मेरी हैसियत से बाहर जा रही है लेकिन मैं ज़रूर कोशिश फिर करूँगा। हम नहीं चाहते हैं कि पार्टी और परिवार में सब मिलजुल कर रहें । यह कैसे होगा इसका अभी कोई फार्मूला नहीं है ।