अमेठी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की गला रेत कर की गई निर्मम हत्या , दहशत का माहौल
January 4, 2017 11:55 am
अमेठी : यूपी के अमेठी जिले के शुक्ला बाजार महोना गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के 11 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है । परिवार के मुखिया जमालुद्दीन फांसी के फंदे से लटकता मिला है वहीं परिवार के बाकी अन्य सभी लोगों की गला रेतकर हत्या की गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार मरने वालों में से 6 बच्चे हैं। इलाके में इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई है। डीआईजी और बाकी फोर्स मौके पर पहुंच चुकी हैं। ग्रामीण इस बात की भी आशंका जता रहे हैं परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उनका गला काट डाला और उसके बाद खुद फांसी लगा जान दे दी।
जमालुद्दीन बैटरी का काम करता था। मरने वालों में 2 बच्चे उसके भाई के हैं और बाकी जमालुद्दीन के। परिवार की महिला को गंभीर हालत में जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उसके होश में आते ही मामले की वजह साफ होने की उम्मीद है।
मरने वालों के नाम इस प्रकार है ।

जमालुद्दीन 40 वर्ष, मरियम 4 वर्ष
सानिया 5 वर्ष
उज्मा बानो 2 साल
अफ्रीनबानो 18 साल
महक 7 साल
हुसैन 6साल
तबस्सुम 35 साल
कमरुद्दीन 19 साल
जाहिदाबानो पत्नी जमालू 40 साल
राबीन बानो 16 साल