ताज़ा खबर

20170104_181550

यूपी में भारी बहुमत के साथ भाजपा की बनेगी सरकार : योगी आदित्य नाथ

20170104_181550

 

धीरेन्द्र प्रताप सिंह ” प्रभाव इंडिया “ के लिए

 

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । भाजपा सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आप मानकर चलिए कि भाजपा 5 राज्‍यों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। साथ ही यूपी में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के लिए हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं। यूपी में परिवर्तन यात्रा संपन्‍न हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में परिवर्तन रैलियां सम्‍पन्‍न हो चुकी हैं। सपा में नूरा कुश्ती का खेल चल रहा है, लूट के धन का बँटवारा हो रहा है, बसपा का अस्तित्व खत्म हो चुका है ।

उक्त बातें भाजपा सांसद महंत योगी आदित्य नाथ ने कही । वह बुद्धवार को स्थानीय शाहपुर में हिन्दू भवन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । वह पूर्व भाजपा विधायक स्वंयवर चौधरी की मृत्यु होने के बाद श्रद्धान्जलि देने इटवा जा रहे थे । पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमलोगों की बूथ कमेटियां पूरी तरह तैयार हैं। हमलोग हर प्रकार से तैयार हैं। साथ ही भाजपा की अगली सरकार बने। उत्‍तर प्रदेश में सपा-बसपा से जनता को मुक्ति मिलेगी।
मीडि‍या के सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि‍ भाजपा कोई वंशवादी, परिवारवादी और जातिवादी पार्टी नहीं है। यह लोकतांत्रिक पार्टी है। भाजपा संसदीय बोर्ड और पार्टी का नेतृत्‍व यूपी के हित के बारे में सोचने और फैसला लेने में सक्षम है। हमारा मुख्‍य लक्ष्‍य है उत्‍तर प्रदेश में विकास विरोधी, गुंडराज और भ्रष्‍टाचार की प्रतीक सपा और बसपा का सफाया हो।
पीएम नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा की सरकार देश में बहुत अच्‍छा कार्य कर रही है। प्रदेश में विकास ठप है । जनता विकास चाहती है इसलिए भाजपा की पूर्ण बहुत की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी । पत्रकार वार्ता के दौरान स्थानीय भाजपा नेता नरेन्द्र मणि त्रिपाठी , श्याम धनी राही, अज्जू हिन्दुस्तानी , राहुल सिंह , राजीव त्रिपाठी , लवकुश ओझा ,छोटू तिवारी , भोला सोनी, लालजी शुक्ला ,श्याम सुन्दर अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india