उत्तर प्रदेशराजनीतिसिद्धार्थनगर
चुनाव आयोग का डंडा : अब नहीं दिखाई देंगे नेताओं के होर्डिंग्स-बैनर, आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन ने उतरवाये सैकड़ों प्रचार सामग्री
January 4, 2017 4:57 pm
सिद्धार्थनगर : प्रदेश में आचार संहिता लगते ही एसपी राकेश शंकर द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आचार-संहिता का पालन कराने के लिए तत्काल् आदेशित किया गया, जिसके क्रम में सभी पार्टियों के समस्त राजनितिक बैनर,पोस्टर,दीवालों पर लिखे गये चुनाव प्रचार आदि हटवाए जा रहे हैं। अबतक अभियान के अंतर्गत सैकड़ों होडिग्स, बैनर, पोस्टर तथा झण्डे हटाये जा चुके है।