आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन आॅटो ड्राईवर के हाथों हुआ
January 5, 2017 7:19 am
डुमरियागँज : सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के बेवां चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय का बृहस्पतिवार को उद्घाटन हुआ, जिसको ऑटो ड्राइवर और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता संजय चौहान ने किया।
उद्घाटन के बाद एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे आप यूथ विंग के कार्यकर्ता राफ़े क़ाज़ी, सय्यद नदीम, मोहम्मद अयूब, इंतज़ार हुसैन, जीतेन्द्र कुमार अग्रहरि, तारिक़ अनवर आदि को डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के यूथ विंग की इकाई में शामिल किया गया।
आम आदमी पार्टी युथ विंग के कार्यकर्ताओं ने जनपद सिद्धार्थनगर में पार्टी के संगठन को मज़बूत करने का प्रण लिया।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सय्यद इरफानुल हक़ हाशमी ने किया।
मौलाना हाशमी ने कहा कि भले ही उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव नही लड़ रही है पर हम व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई जारी रखेंगे और मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को साफ़ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को वोट करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
इस बाबत जब वरिष्ठ आप नेता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इं क़ाज़ी इमरान लतीफ़ से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि पार्टी पँजाब और गोवा में पूरी दमदारी से चुनाव लड़ रही है और दोनों राज्यों में परतु की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इमरान ने बताया कि विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाएगी।