ताज़ा खबर

20170106_231814

शर्मसार : डुमरियागँज के पास नहर में नवजात को फेंका, मानवता हुई शर्मसार

20170106_231814

डुमरियागंज ( सिद्धार्थनगर ) स्थानीय तहसील के बेंवा के नज़दीक खुनखुन चौराहेे के पास बह रही नहर में किसी ने नवजात शिशु को फेंक दिया । घटना शुक्रवार की सुूबह की है, बताया जाता है कि नवजात शिशु को किसी ने लोक लाज छिपाने की गरज़ से निर्ममता पूर्वक फेंक दिया है । इस घटना से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएँ हो रही हैं ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ ऐसी पिछले दिनों एक घटना और हुई थी । कुछ जागरुक लोगों का कहना है कि बेवाँ चौराहे पर कतिपय झोलाछाप डाॅक्टर इस तरह के अवैध कार्य में लिप्त हैं । उनका गोरखधंधा बिना किसी भय के बहुत दिनों से जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india