उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
बड़ी खबर : काँग्रेेस ने गठबंंधन के लिए साधा बसपा पर निशााना, पीके ने बदली रणनीति
January 7, 2017 5:17 pm
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति की सबसे बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से मिल रही है । बताया जा रहा है कि कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशान्त किशोर ने बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं से समपर्क साधा है। कांग्रेस को अंदेशा है कि समाजवादी पार्टी मेे मचे बवाल की वजह से खिसकते मुस्लिम वोट बैंक सपा से खिसक रहा है । इस वजह से कांग्रेस के ज्यादतर नेता बीएसपी से चुनावी गठबंधन के पक्ष में है । दूसरी तरफ बीएसपी लगभग तीन सौ सीटों पर अपने उममीदवार घोषित कर चुकी है , लेकिन दिल्ली मे पी.के की नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश चन्दर मिश्रा से मुलाकात उत्तर प्रदेश में किसी नए सियासी समीकरण की ओर इशारा कर रही है । सूत्रों के अनुसार राहुल गाँधी के विदेश से आने के बाद कांग्रेसी इसपर गम्भीरता से मनन करेंगे । वहीं बसपा खेमे में भी यह बात मानी जा रही है कि सवर्णों के खिसकते जनाधार से बचने के लिए कांग्रेस से समझौता मुफीद होगा । लेकिन, यह समझौते का कयास किस मुकाम पर पहँचता है, दोनों पार्टियों के लिए अगले 48 घंटे महत्तवपूर्ण हो सकते हैं ।