ताज़ा खबर

mulayam-singh-yadav_1478812969

मुलायम सिंंह यादव नेे सपा कार्यालय पर जड़़ा ताला, चाभी लेेकर दिल्ली गयेे

mulayam-singh-yadav_1478812969

 

लखनऊ : सपा में चल रहे घमासान के बीच पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव रविवार सुबह पार्टी कार्यालय पहुंचे और वहां के कमरों की चाबी लेकर दिल्ली चले गए। इस दौरान अखिलेश समर्थक दूर ही खड़े रहे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर कब्जा कर ‌लिया था और शिवपाल सिंह यादव की नेमप्लेट व बैनरों को उखाड़कर फेंक दिया था।

मुलायम ने सपा कार्यालय में ताला लगाया और चाबी लेकर शिवपाल के साथ दिल्ली चले गए। सपा कार्यालय में मुलायम के नाम की नेम प्लेट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दिखाया गया है, जबकि शिवपाल यादव के कमरों में भी नेमप्लेट लगा दी गई हैै ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india