उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
चुनाव आयोग पहुँचा मुलायम और अखिलेश गुट आमने- सामने , किसकी होगी साइकिल ।
January 13, 2017 7:11 am
पार्टी के नाम और निशान पर दावेदारी ठोंकने अखिलेश और मुलायम गुट चुनाव आयोग पहुंच चुके हैं। आयोग ने मुलायम और अखिलेश खेमे को बातचीत करने एक साथ बुलाया है। आयोग के बाहर अखिलेश औ्र मुलायम के समर्थकों की जबरदस्त भीड़ है। मुलायम सिंह ने चुनाव आयोग जाने से पहले समर्थकों से कहा कि भरोसा रखें पार्टी नहीं टूटने देंगे।