ताज़ा खबर

20170113_192716

मुस्लिम समुदाय में अभी भी है “मुलायम सिंंह यादव ” का जलवा कायम

20170113_192716

जीएच कादिर ” प्रभाव इंडिया ” के लिए

समाजवादी पार्टी में मची वर्चस्व की लड़ाई में सभी राजनीतिक दलों की जहाँ पैनी नज़र है , वहीं प्रदेश भर के मुसलमानों में भी इस झगड़े पर लगातार टकटकी बनी हुई है । क्योंकि लम्बे समय से मुस्लिम समुदाय समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है ।

समाजवादी पार्टी में मची इसी कलह को देखते हुए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच में मुस्लिम समुदाय का रूझान क्या कहता है । प्रभाव इंडिया न्यूज़ पोर्टल ने तीन विधान सभा क्षेत्र में मुसलमानों के बीच एक सर्वेक्षण किया , जिसमें अभी भी मुसलमानों के बीच में मुलायम सिंह को पसंद में वरीयता दी है । हांलाकि अधिकांश लोग यह चाहते हैं कि पार्टी में पैदा हुई दिक्कतें दूर कर ली जायें तो ज्यादा बेहतर होगा । प्रभाव इंडिया ने सिद्धार्थनगर के तीन विधान सभाओं डुमरियागँज , इटवा और बाँसी के 60 मुस्लिम वर्ग के लोगों से सम्पर्क किया , जिसमें समाजवादी पार्टी के मौजूदा हालात पर चर्चा की गई, इसमें 40 लोगों ने मुलायम सिंह यादव को आज भी अपना राजनीतिक समर्थन देने की बात कही , इससे स्पष्ट है कि मुलायम इस पड़ाव पर भी मुस्लिम समुदाय अपनी पकड़ बनाए हुए हैं । प्रभाव इंडिया ने बातचीत का आधार यह बनाया था कि जिससे बात की जाये उसके घर का कोई व्यक्ति किसी पार्टी में सियासत न करता हो ।
कुल मिलाकर यह देखा गया कि मुस्लिम समुदाय में मुलायम का जलवा आज भी कायम है, वहीं अप्रत्याशित तौर पर अखिलेश के प्रति हमदर्दी भी है । देखना यह है कि आने वाले समय मेें समाजवादी पार्टी में अगर कोई हालात और पैदा होता है तो इस समुदाय का स्टैंड क्या होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india