उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
अमौसी एअरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी , एक दर्जन विमान हवा में काट रहे चक्कर
January 14, 2017 12:41 pm
लखनऊ : अमौसी एअर पोर्ट पर अफरा तफरी मची हुई है , बताया जाता है के लैंडिंग और टेक आॅफ बन्द है । कहा जा रहा है कि एअरपोर्ट के रडार ने काम करना बन्द कर दिया है, जिसकी वजह से एक दर्जन विमान हवा में चक्कर काट रहे हैं । अधिकारी स्थितियों से निपटने के लिए जुट गये हैं ।