ताज़ा खबर

phpThumb_generated_thumbnail

बस्ती के सोनहा थानाक्षेत्र में आग से जलकर तीन मासूमों की दर्दनाक मौत

phpThumb_generated_thumbnail

जीएच कादिर 

बस्ती : सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर डिहवा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, छप्पर के घर में आग लगने की वजह से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चों में दो लड़कियां और एक लड़का था, वहीं मासूम बच्चों की मौत की वजह से पूरा गांव गमजदा है।
मिली जानकारी के अनुसार छप्पर के मकान में आग लग गई, देखते ही देखते आग इतनी भयावह हो गई की बच्चे आग से घिर गए, जब तक बच्चे कुछ समझ पाते आग की लपटों से घिर गए और बच्चों की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस सूत्रो ने बताया है कि सोनहा थाने के हसनापुर ग्राम मे शनिवार दिन में आग लगने से मो0 कयूम की चार बर्षीय बेटी खुशनाज,मो0 इद्रीश की बेटी नौरून निशा साढे 3 वर्ष ,साहिल 4 वर्ष पुत्र नईम की झुलस कर मौत हो गयी है।आग लगने का कारण पता लही चल सका है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंची सोनहा थाने की पुलिस ने मृतको का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india