उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
VDO प्रेम नारायण को पुत्र शोक !
January 15, 2017 7:30 am
प्रभाव इंडिया न्यूज़
सिद्धार्थनगर के भनवापुर में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत प्रेम नारायण के दस वर्षीय पुत्र का अचानक रविवार की सुबह देहांत हो गया है । मृतक को कभी कभार सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत थी ।खबर सुनते ही क्षेत्र के तमाम लोग उनके आवास पर सांत्वना देने पहुँच रहे है, जिसमें मुख्य रूप से बसपा प्रत्याशी सैयदा ख़ातून , कांग्रेसी नेता सच्चिदानन्द पाण्डेय , जहीर मलिक ,सपा नेता घिसियावन यादव ,रघुनन्दन पाण्डेय , अख्तर अजीज प्रधान , विद्दया सागर यादव , अरविन्द चौधरी ,महेश पासवान ,जीएच कादिर ,आबिद चौधरी सहित दर्जनों लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।